शैक्षणिक
वर्ष 2023-24 के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना का नवीन पोर्टल
शुरू हो गया है। गत वर्ष इस योजना में 15 हजार अभ्यर्थी शामिल थे, जिसे
राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष बढ़ाकर 30 हजार कर दिया गया है। तैयारी करने
वाले अभ्यर्थियों की समय पर कोचिंग हो सके, इसके लिए इस बार दो चरणों में
आवेदन प्राप्त कर मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की
तैयारी करने वालों का समय पर प्रवेश हो सकेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता
विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि पहले चरण में कोचिंग करने
के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवदेन की अंतिम तिथि 20
अप्रेल निर्धारित है। इसके बाद मेरिट लिस्ट निकाली जाकर कोचिंग संस्थाओं
में प्रवेश दिया जाएगा। दूसरे चरण में पहली मेरिट लिस्ट निकलने के बाद माह
मई-जून में आवेदन लिए जा कर दूसरी मेरिट लिस्ट जुलाई माह में जारी की
जाएगी।
✌✌ये परीक्षाएं हैं शामिल
उन्होंने
बताया कि योजनान्तर्गत 12 पाठ्यक्रमों को सम्मिलित किया गया है, जिसके लिए
30 हजार सीटों का श्रेणीवार वर्गीकरण किया है। इन सीटों में यूपीएससी की
600, आरएएस की 1500, सब इंसपेक्टर या लेवल-10 के उपर की भर्तियां 2400, रीट
4500, लेवल 5 से लेवल 10 तक की भर्तियां 3600, कांस्टेबल भर्ती 2400,
मेडिकल व इंजीनियरिंग की 12000, क्लैट व अन्य 3000 सहित कुल 30 हजार सीट
सम्मिलित है।
आवेदन है पेपरलैस
Comments
Post a Comment